Homeउत्तर प्रदेशHardoi Road Accident: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 6 महिलाओं समेत 10...

Hardoi Road Accident: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 6 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत

Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा भयानक सड़क हादसा हुआ। हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा एक ट्रक और ऑटो के बीच हुआ। वही इस सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि बुधवार सुबह हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बिलग्राम-माधवगंज मार्ग पर रोशनपुर गांव के पास हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि मोड़ पर एक ट्रक ने आटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 महिलाएं, 3 बच्चे और एक पुरुष हैं।

पुलिस ने किया ट्रक जब्त

उन्होंने बताया कि हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। जादौन ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में ट्रक और आटोरिक्शा की टक्कर हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :–

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here