Homeमनोरंजन'पुष्पा 2: द रूल' ने कमाए अबतक इतने करोड़, बनाए कई रिकॉर्ड

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने कमाए अबतक इतने करोड़, बनाए कई रिकॉर्ड

Pushpa 2 की तोतले साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

‘पुष्पा 2: द रूल’ गत 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है और इसकी दीवानगी दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं 9वें दिन इसने 36.4 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके अलावा10वें दिन का कलेक्शन 63.3 करोड़ रुपए का रहा और 11वें दिन की कमाई 76.6 करोड़ रुपये रही।

‘पुष्पा 2: द रूल’ की कुल कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 12वें दिन 27.75 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 929.25 करोड़ रुपये हो गई है।

‘पुष्पा 2’ ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का तोड़ा रिकॉर्ड

छप्पड़फाड़ कमाई के साथ साथ फिल्म के कई नए रिकॉर्ड्स भी बना लिए हैं। खबर है कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (859.7 करोड़ रुपए) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News