KGF 3 : साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। ‘केजीएफ 3’ के लिए मेकर्स फिर से बॉलीवुड के एक बड़े स्टार को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म के तीसरे पार्ट में कथित तौर पर ऋतिक रोशन के नाम पर चर्चा चल रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर ने ‘केजीएफ 3’ में ऋतिक रोशन के काम करने को लेकर बात की है।
‘केजीएफ 3’ के स्टारकास्ट
‘एशियानेट न्यूजेबल’ से बात करते हुए विजय किर्गंदुर ने बताया, ‘हमने अभी तक स्टार कास्ट पर फैसला नहीं किया है कि इसके अलावा किसे लिया जाएगा। केजीएफ 3 इस साल नहीं बन रही है। हमारे कुछ प्लान है लेकिन प्रशांत नील इस समय सालार में बिजी है, जबकि यश जल्द ही अपनी नई फिल्म को अनाउंस करेंगे। इसलिए हम चाहते हैं कि वे सही समय पर एख साथ आएं, जब वे ‘केजीएफ 3’ पर काम शुरू करने के लिए फ्री हों। अभी तक हमारे पास कोई फिक्स्ड डेट या टाइम नहीं है कि तीसरे पार्ट पर कब काम शुरू होगा।
‘केजीएफ 3’ में ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन को लेकर सवाल पर विजय किर्गंदुर ने बताया, ‘एक बार हमने डेट्स फाइनल कर लीं तो हम स्टारकास्ट को भी तय करने की बेहतर स्थिति में होंगे। और तभी दूसरे एक्टर्स को कास्ट करने की प्रोसेस शुरू होगी, तो ये उस समय उनकी उपलब्धता पर भी निर्भर करेगा। सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि तीसरे पार्ट पर कब काम शुरू होगा।
यश की ‘केजीएफ 2’ के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने 1227 करोड़ रुपये का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था। इस हिसाब से ये ‘केजीएफ 2’ दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी इंडियन फिल्म है। फिल्म के हिींदी वर्जन ने 430.95 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, फैंस फिल्म ‘केजीएफ 3’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन अभी उन्हें कुछ साल और इंतजार करना होगा। इसी बीच सभी इस बात जानने के लिए उत्साहित हैं यश की अगली फिल्म कौन सी होगी।
यह भी पढ़ें…