Jammu-Kashmir: आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का खाता खोल दिया है। डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने भारतीय जनता पार्टी के गजय सिंह राणा को 4 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी है।
उनकी जीत के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी 5वें राज्य में जीत हासिल कर ली है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, पंजाब, गुजरात और गोवा के विधानसभा चुनावों में कुछ सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है।
मेहराज की जीत पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है। केजरीवाल ने अपने एक्स पेज पर लिखा, ‘डोडा विधानसभा सीट से AAP के उम्मीदवार मेहराज मलिक को बीजेपी को हराने के लिए बधाई। आपने अच्छा इलेक्शन लड़ा।
जीत के बाद मेहराज मलिक ने कहा कि ये पहला पड़ाव अभी और आगे जाना है। उन्होंने आगे कहा, ‘ये कमी रही कि जम्मू-कश्मीर में हम हर जगह चुनाव नहीं लड़ पाए। ये जीत आवाम की है। हम आवाम की लड़ाई लड़ने आए हैं। अब जम्मू-कश्मीर की विधानसभा होगी और मेहराज मलिक वहां दिखेगा। ये काम करने का वक्त है। जो लगो करप्ट हैं, जो लूटने का काम करते हैं, जिनका धंधा चुनाव से चलता है, उन्हें बाज आना चाहिए। आज आवाम ने उन्हें आईना दिखाने का काम किया है।’
कौन हैं मेहराज मलिक?
आम आदमी पार्टी के नेता मेहराज मलिक अब विधायक बन गए हैं। उन्होंने काफी समय से पार्टी का झंडा थामा हुआ था। अपने इलाके में उन्हें शुरू से समर्थन मिल रहा था। पार्टी ने उनके जनाधार को देखते हुए टिकट थमाया और पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे। इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद के चुनाव में जीत हासिल की थी। उस समय भी उन्होंने आम आदमी पार्टी के बैनर तले ही चुनाव में जीत दर्ज की थी। 36 साल के मेहराज ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
एक इंटरव्यू में वो बताते हैं कि 2008 में उन्होंने राजनीति में आने का सोचा था। उन्होंने जब अपने गांव और आसपास के इलाकों में भ्रष्टाचार देखा तो उसे खत्म करने के लिए उन्हें सियासी रास्ता बेहतर लगा। इसके बाद उन्होंने मन बना लिया कि वो राजनीति में आएंगे। ये वो समय था जब उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की थी।
यह भी पढ़ें…