शराब तस्करी का फरार आरोपी महाकुंभ क्षेत्र से गिरफ्तार

Up News: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए देशभर से लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। इसी बीच पुलिस ने महाकुंभ क्षेत्र से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि यह अपराधी पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था। रविवार को वह प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में स्नान करने पहुंचा था इसी बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी से जुड़ा मामला दर्ज था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। दरअसल महाकुंभ के संगम में श्रद्धालुओं और आम लोगों के डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। इसी बीच आम लोगों की तरह एक शराब तस्कर भी रविवार को डुबकी लगाने संगम पहुंच गया।

पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने शराब तस्कर प्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने तस्कर की गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर प्रवेश यादव राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है। प्रवेश यादव डेढ़ साल से फरार चल रहा था।

भदोही एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 29 जुलाई 2023 को नेशनल हाईवे-19 पर वाहनों की चेकिंग के दौरान भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र से प्रदीप यादव और राज दोमोलिया को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से अलवर से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही मिलावटी शराब बरामद हुई थी।

हालांकि इस दौरान प्रवेश यादव मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि अब उसे रविवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जहां वह संगम में डुबकी लगाने पहुंचा था।

Read Also:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now