IND Vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज (IND Vs NZ Test Series) में मिली करारी हार ने टीम इंडिया के साथ करोड़ों फैंस को भी मायूस कर दिया है। इस सीरीज में भारत का हैवी टॉप ऑर्डर पूरी तरह से नाकाम रहा है।
भारतीय टीम की घर में हुई 2-0 से शर्मनाक हार ने सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन को भी कठघड़े में खड़ा कर दिया है। अब सीरीज का आखिरी मैच मुंबई में होगा। हालांकि, खराब परफॉर्मेंस के बाद भी कैप्टन ने अपने बल्लेबाजों का बचाव किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनका बयान काफी चर्चा में है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हम मानते हैं कि पिछले दो मैचों में हम कॉलेप्स कर गए। उन्होंने कहा, ‘हमने भारत में बहुत सारे मैच जीते हैं। जब हम मैच जीतते थे, तो क्या आपने सोचा कि हमने खराब पिचों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया और रन बनाए। हमने मैच जीते। 12 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। 12 साल में एक बात तो अलाउड है यार…हो जाता है। अगर 12 साल से ऐसा होता रहता…कोलाप्स कर जाते, तो क्या हम मैच जीत पाते?’
हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि हम मानते हैं कि हमसे बहुत सारी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि भारत में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। हमने कई मैच जीते हैं और इसलिए हमसे हार की उम्मीद नहीं की जाती है। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है।
मुंबई में इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई कप्तान का होम ग्राउंड भी है और उनसे उम्मीद है कि टीम की जीत के साथ उनका प्रदर्शन भी शानदार रहेगा।
यह भी पढ़ें…
Highest T20I Score: जिम्बाब्वे ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा स्कोर, जानें पुरे मैच का हाल