Homeन्यूज़Agnipath Scheme : भारत बंद की वजह से रेलवे को रद्द करनी...

Agnipath Scheme : भारत बंद की वजह से रेलवे को रद्द करनी पड़ी 700 ट्रेनें रद्द

Agnipath Scheme : अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे सशस्त्र बलों के उम्मीदवारों द्वारा दिए गए आज के भारत बंद के आह्वान से पहले कई राज्यों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने इस योजना को वापस लेने से इंकार कर दिया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सशस्त्र बलों में शॉर्ट-टर्म भर्ती के लिए केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन की वजह से 700 ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल से शुरू होने वाली एवं गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन रेलवे ने ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विरोध की वजह से सोमवार को 700 ट्रेनों को रद्द करने, 28 ट्रेनों में बदलाव करने और 22 को शॉर्ट टर्मिनेट करने का ऐलान किया है। कई संगठनों ने योजना के खिलाफ सोमवार को भारत बंद का भी आह्वान किया है। कुछ ट्रेनों को मेंटेनेंस और ऑपरेशनल कारणों से भी रद्द किया गया है।

बता दें कि रविवार, 19 जून को अग्निपथ योजना का विरोध होने की वजह से 483 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गईं। अधिकारियों के मुताबिक आंदोलन के कारण रेलवे ने 229 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और 254 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया। साथ ही 8 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने यात्रियों से अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाकर ट्रेन के डीटेल्स की जांच करने की गुजारिश की है।

यह भी पढ़ें…

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News