Homeन्यूज़Airtel यूजर्स को फिर लगा तगड़ा झटका, 99 रुपये वाला प्लान हुआ...

Airtel यूजर्स को फिर लगा तगड़ा झटका, 99 रुपये वाला प्लान हुआ महंगा

Airtel: टेलीकॉम कंपनी अपने मौजूदा प्लान के टैरिफ बढ़ोतरी में हमेशा सबसे आगे रहती है। इस बार भी कंपनी ने अपने एक सस्ते मंथली प्लान की कीमत बढ़ा दी है। हालांकि, इस प्लान की कीमत फिलहाल 2 राज्यों में ही लागू की गई है। यह दो राज्य हरियाणा और ओडिशा हैं। इन दोनों ही राज्यों में कंपनी ने अपने मौजूदा 99 रुपये वाले मंथली प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Airtel कंपनी ने हरियाणा और ओडिशा में अपने 99 रुपये प्लान की कीमत में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब कंपनी इन दोनों राज्यों में 99 रुपये के प्रीपेड प्लान की जगह 155 रुपये वाला प्लान लेकर आई है।

99 रुपये वाला प्लान

अब-तक कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता प्लान 99 रुपये का था। यह प्लान यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 200MB डेटा और 99 रुपये का टॉक-टाइम देता है। कॉलिंग के लिए यूजर्स के 2.5 पैसे प्रति सेकेंड शुल्क लिया जाता है। कंपनी ने 99 रुपये के प्लान को हटाकर नया 155 रुपये वाला प्लान फिलहाल हरियाणा और ओडिशा सर्कल में ही रोलआउट किया है। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में कंपनी इस प्लान को अन्य राज्यों में भी पेश कर सकती है।

एयरटेल के नए 155 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है, जिसमें लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉलिंग शामिल है। इसके अलावा प्लान में 1GB डेटा और 300 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। यह प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News