अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से ना केवल रोहित शेट्टी को बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को खासी उम्मीदें हैं। कोरोना काल के बाद ये फिल्म एक बड़ी मसाला एंटरटेनर के तौर पर रिलीज हो रही है। फिल्म दुनिया भर में करीब 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। फिल्म के लिए कई देशों में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। अब फिल्म के लिए फर्स्ट रिव्यूज आना भी शुरू हो गए हैं।
कई फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म को लेकर अपने फर्स्ट रिव्यूज दिए हैं। दरअसल फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देख इन क्रिटिक्स ने अपनी राय रखी है। फिल्म क्रिटिक उमर संधू ने सूर्यवंशी यूएई में देखी। फिल्म देखकर उमर ने लिखा, ‘अक्षय के शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ कटरीना कैफ ने भी फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है। उन्होंने शानदार वापसी की है और महिलाएं फिल्म में उनके रोल को पसंद करेंगी। दोनों की केमिस्ट्री हर बार की तरह परफेक्ट है। फिल्म में दोनों परफेक्ट लगे हैं।’
उमर का ट्वीट
First Review #Sooryavanshi ! #KatrinaKaif for being able to hold her own effectively, despite Akshay being the showstopper. She is Back with Bang & women will love her role in the movie.#AkshayKumar & #KatrinaKaif Chemistry is HOT as always.They looked terrific in movie. ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/JNy6n2kL2l
— Umair Sandhu (@UmairSandu) November 2, 2021
उमर ने लिखा, ‘यूएई सेंसर में फिल्म सूर्यवंशी देखी। सिनेमाघर फिर से खोलने के लिए एकदम सही समय और परफेक्ट फिल्म है। एक परफेक्ट दीवाली और फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। हर कोई फिल्म को पसंद करेगा। फिल्म जबरदस्त हिट रहेगी। फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स।’
उमर संधू का ये ट्वीट
Saw #Sooryavanshi at UAE Censor ! Right Time & Film to Open Cinemas with this film ! A Perfect Diwali & Family Entertainer ! Classes & Masses will Love this Saga. SURE SHOT BLOCKBUSTER ! ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/T4mtTc7slT
— Umair Sandhu (@UmairSandu) November 2, 2021
अगर बात इस फिल्म की करें तो अक्षय और कटरीना की ये फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं। वैसे आप इस फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड हैं? हमें कमेंट करके जरूर से बताइए और यहां देखिए फिल्म का शानदार ट्रेलर…
यह भी पढ़ें…