कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को ईडी ने अरेस्ट किया है। पार्थ चटर्जी को राज्य में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट किया गया है। वहीं उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी जिनके घर में 20 करोड़ रुपये बरामद हुआ है उन्हें भी प्रर्वतन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को उनके कोलकाता आवास से 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जाने के एक दिन बाद गिरफ्तार किया है। इससे पहले आज सुबह, टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी को मामले के सिलसिले में वित्तीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
मैंने कोई गलत काम नहीं किया, ये भाजपा की चाल : अर्पिता मुखर्जी
गिरफ्तार होने के बाद अर्पिता मुखर्जी ने भाजपा पर फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने कोई गलती नहीं किया है, ये भाजपा की साजिश है।
यह भी पढ़ें…