HomeLatest NewsArvind Kejriwal गिरफ्तार होंगे या नहीं, जाने पूरा मामला?

Arvind Kejriwal गिरफ्तार होंगे या नहीं, जाने पूरा मामला?

Arvind Kejriwal: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ हुई नजर आ रही हैं। दिल्ली पुलिस ने उनके घर को चारों तरफ से बंद कर दिया है।

आपको बता दे कि सीएम केजरीवाल आवास पर जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। किसी भी स्टाफ को सीएम हाउस के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल आज गिरफ्तार होंगे या नहीं, इसे लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।

दिल्ली पुलिस की टीम ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को चारों ओर से बंद कर दिया है। न तो कोई सीएम हाउस से बाहर आ सकता है और न ही कोई अंदर जा सकता है। साथ ही सीएम हाउस जाने वाले मार्गों पर पुलिस तैनात है। सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।

अरविंद केजरीवाल ED के समक्ष पेश न होने पर संजय राउत का बड़ा बयान

क्या है पूरा मामला?

शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसे लेकर ईडी ने तीन बार समन भेजा था। तीसरे समन पर मुख्यमंत्री को बुधवार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वे नहीं गए। इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने नोटिस को अवैध बताते हुए एक पत्र ईडी को लिखा और कहा कि जो भी पूछना है पत्र लिखकर पूछिये। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि सीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News