HomeAstroFriendship day 2023: फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को दे ये यूनिक गिफ्ट Friendship day 2023: फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को दे ये यूनिक गिफ्ट
Friendship day 2023: अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship day 2023) मनाया जाता है। इस खास दिन पर अपने दोस्तों को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट दिया जाता है। मित्रों को कैसा तोहफा दें? जिससे वो प्रसन्न हो जाएं। तो आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपके लिए लेकर आएं है जिससे आपके संबंध पहले से भी अधिक गहरे हो जाएंगे।
गैजेट्स

इस बार के फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने दोस्त को कोई यूजफुल गैजेट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे- ईयरफोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच। ये सारे आइटम्स ऐसे हैं, जिन्हें वो जब भी इस्तेमाल करेंगे आपको याद करेंगे।
फोटो कैलेंडर बनवाएं

अपने बेस्ट फ्रेंड को दे ये खूबसूरत यादगार गिफ्ट, जिसमें लकड़ी पर आपका और उनका फोटो बना हो। आप इस best gift for friend on birthday पर अपने पसंद के हिसाब से कोई लाइन या उनके लिए स्पेशल मैसेज भी लिखवा सकती हैं।
स्मार्टवॉच गिफ्ट करे

आपका दोस्त हमेशा वक्त पर आपके पास आए इसके लिए आप उन्हें यह स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकती हैं। यह ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन वाली स्मार्टवॉच है, जिसको लोगों ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। इस वॉच में 1.8 इंच की साइज वाला बड़ा डिस्प्ले दिया जा रहा है, वो भी वॉइस असिस्टेंट के साथ।
गिटार गिफ्ट करे

अपने जिगरी यार के लिए कम बजट में बेहतरीन गिटार खरीदना चाहती हैं, तो यह गिटार आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस गिटार की क्वालिटी काफी बढ़िया है, इसलिए यह बाजार में 5 से 6 हजार में मिलता है।
मेमोरी बुक

आप फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने खास दोस्त को स्पेशल महसूस कराने के लिए एक अच्छा सा मेमोरी बुक गिफ्ट कर सकते है। इसमें आप अब तक की यादों का पिटारा रख सकते है। इसमें बचपन, कॉलेज, ऑफिस की कुछ अच्छी और फनी फोटोज़ इकट्टा करें और उसकी एक बुक तैयार करवाएं। इसकी जगह आप इन फोटो का एक फ्रेम तैयार कर सकते है जिसमें कई फोटोज एक जगह पर काफी अच्छे लगते है।
यह भी पढ़ें…
0