HomeNew Delhiआतिशी मार्लेना आज लेंगी सीएम पद की शपथ

आतिशी मार्लेना आज लेंगी सीएम पद की शपथ

delhi news: दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी आज यानी 21 सितम्बर को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ ग्रहण की तिथि से दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

इसके साथ ही राष्ट्रपति ने 5 मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी। इस संबंध में राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा, ‘शपथ ग्रहण समारोह शनिवार दोपहर बाद या शाम को सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद होने की उम्मीद है।

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि समारोह शनिवार शाम करीब 4.30 बजे हो सकता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आतिशी अपने मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेंगी या नहीं।

राष्ट्रपति ने आतिशी को मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त करने की अनुमति देने के अलावा 5 मंत्रियों को नियुक्त करने की अनुमति भी दी। इस दौरान सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत मंत्री पद की शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें…

वंश गहलोत ने किया कमाल, 26 गेंदों में खेली 107 रनों की पारी

RELATED ARTICLES

3 Comments

  1. The silicon pipes provided by Elite Pipe Factory are engineered to deliver superior heat resistance and flexibility. These pipes are essential for applications where temperature fluctuations are a concern, and their durability makes them suitable for various industrial processes. Elite Pipe Factory’s commitment to quality ensures that our silicon pipes are among the best available in Iraq. Visit us at elitepipeiraq.com. for more details.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News