नई दिल्ली: XUV700700 और थार के बाद त्योहारी सीजन से पहले महिंद्रा ने एक बार फिर झटका दिया है। महिंद्रा ने अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बोलेरो की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
बोलेरो पर कंपनी ने 21 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने Mahindra Bolero Neo के तीनों मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी की है। गौरतलब है कि बोलेरो महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है और लंबे समय से यह एसयूवी बाजार में पहले पायदान पर बनी हुई है। कुछ समय पहले महिंद्रा ने बोलेरो में बदलाव किया और इसे टीयूवी के प्लेटफॉर्म पर फिर से डिजाइन किया।
बोलेरो की कीमत क्यों बढ़ाई गई, इस पर कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि आने वाले समय में कुछ नियमों में बदलाव को देखते हुए कंपनी ने पहले ही अपने वाहनों की दरों में वृद्धि कर एक बड़ा रणनीतिक बदलाव किया है और अपने मार्जिन को बनाए रखने के लिए नई कीमतों को लागू किया गया है।
कीमत कितनी बढ़ गई
बोलेरो नियो N4 पर 18000।
बोलेरो नियो N10 . पर 21007 रुपये
20502 बोलेरो नियो एन19 (ओ) पर।
अब Mahindra Bolero Neo की एक्स-शोरूम कीमत बढ़ाने के बाद यह 9.48 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच उपलब्ध होगी।
बोलेरो हमेशा से ही अपने शक्तिशाली लेकिन किफायती इंजन के लिए लोकप्रिय रही है। बोलेरो नियो में एक 1.5 लीटर डीजल टर्बो इंजन है जो 100 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। हालांकि, चर्चा है कि महिंद्रा जल्द ही बोलेरो का एक स्वचालित संस्करण भी लॉन्च कर सकती है।
अभी दो गाडिय़ों के दाम बढ़ाए
Mahindra ने कुछ दिन पहले XUV 700 और Thar की कीमत में बढ़ोतरी की थी. एक्सयूवी 700 पर 20 से 37 हजार की बढ़ोतरी की गई थी। थार पर कंपनी बढ़कर 28 हजार रुपये हो गई है।