Bajaj Pulsar NS 125: Bajaj कंपनी ने हाल ही में अपनी बाइक Bajaj Pulsar NS 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जो लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि बाइक में अच्छी लुक और बढ़िया डिजाइन का होना है साथ ही कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।
Bajaj Pulsar NS 125 features
Bajaj कम्पनी ने इस Bajaj Pulsar NS 125 बाइक में सिग्नेचर वुल्फ-आई हेडलैम्प क्लस्टर, शार्प टैंक एक्सटेंशन और स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स, हाई ग्लॉस मेटैलिक, एलईडी टेल लाइट्स, 5-स्पीड गियरबॉक्स, अलॉय व्हील्स, डिस्क ब्रेक , यूएसबी पोर्ट, ड्यूल एबीएस आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है बाइक में उपलब्ध सभी फीचर्स हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी है ।
Bajaj Pulsar NS 125 Engine
Bajaj Pulsar NS 125 बाइक में 124.45 cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है इससे इंजन को हवा से ठंडा किया जाता है बाइक का यह इंजन 8500 RPM पर 11.99 पीएस की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है बाइक का यह इंजन परफॉर्मेंस देने में पुरी तरह से सक्षम है बाइक बनाने वाली कंपनी 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया है ।
Bajaj Pulsar NS 125 Price
कम्पनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹ 93,818 से शुरू होती है जो कीमत ₹99,438 से खत्म होता है यह प्राइस बाइक की शुरुआती कीमत है यह किसी किसी शहर में अलग हो सकता है बाइक को आप Bajaj के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है।
यह भी पढ़ें…
Business dicker Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.
Real Estate This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.