Budget 2024: पेट्रोल डीजल से नहीं अब सड़क पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां!

0
4

Auto Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी यानी आज अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया है। इस बार अंतरिम बजट में सरकार का सबसे ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर देखने को मिला। सरकार ने इस सेक्टर में ज्यादा घोषणाएं तो नहीं कि पर आगे क्या-क्या होने वाला है इसकी एक झलक पेश की है। सीतारमण ने कहा है कि सरकार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम का विस्तार करेगी।

ई-बसों को बढ़ावा

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क के लिए ई-बसों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म के जरिए से पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क के लिए ई-बसों को अधिक से अधिक अपनाने पर जोर दिया जाएगा।

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को मिलेगा बूस्ट

साथ ही सरकार ने विदेशों से आने वाली लिथियम आयन बैटरी सेल पर लगाए जाने वाली कस्टम ड्यूटी पर छूट देने की घोषणा की है। ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार का ये कदम इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को आने वाले दिनों में काफी बूस्ट देने वाला है।

5 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार

इसमें खास बात यह है कि भारत में तेजी से बढ़ता इलेक्ट्रिक वेहिकल मार्केट ग्लोबल प्लेयर्स का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर खींच रहा है। एक इकनोमिक सर्वे के मुताबिक भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट 2030 तक एनुअल सेल्स 1 करोड़ यूनिट तक बढ़ने कि उम्मीद है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि तेजी से फैलता EV सेक्टर पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार दे सकता है।

मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रही सरकार

इंडस्ट्री के अनुमान के अनुसार, 2022 में भारत में कुल ईवी सेल्स लगभग 10 लाख यूनिट रही। ईवी की बढ़ती मांग के कारण, भारत सरकार इन कारों के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंशियल इन्सेन्टिव्स ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here