Diwali discount on cars: नवरात्रि के दौरान गाड़ियों की बिक्री ने 57 प्रतिशत की भारी छलांग लगाई है। त्योहारों के दौरान नई कारों को खरीदने का बेस्ट टाइम चल रहा है। कंपनियां अब खरीदारों को लुभाने के लिए अपने मॉडलों को भारी छूट पर पेश कर रही हैं। लगभग हर कार निर्माता अक्टूबर में अपने मॉडलों पर छूट दे रहा है। जिनपर 30,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति सिलेरियो:- मारुति सुजुकी नई सिलेरियो पर 59,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इस डिस्काउंट में 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा ₹15,000 की एक्सचेंड डिस्काउंट और ₹4,000 की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है।
मारुति स्विफ्ट:- मारुति की लोकप्रिय हैचबैक सबसे ज्याजा छूट के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। स्विफ्ट पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें ₹30,000 का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
मारुति वैगनआर:- मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस गाड़ी पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसपर ₹20,000 की नकद छूट के अलावा, ग्राहकों को ₹15,000 एक्सचेंज बोनस और ₹5,000 की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है।
मारुति ऑल्टो K10:- इस गाड़ी को इसी साल लॉन्च की गई है। नई पीढ़ी की ऑल्टो K10 पर 39,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट में ₹20,000 का नकद लाभ, ₹15,000 एक्सचेंज बोनस के अलावा ₹4,000 की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
रेनॉल्ट क्विड:- लिस्ट में यह सबसे आखिरी पर आथी है। रेनॉल्ट क्विड पर ₹35,000 तक की छूट दी जा रही है। इसमें ₹15,000 का कैश डिस्काउंट, और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।