हीरो ने लॉन्च की नई मोटरसाइकल, जानें फीचर्स और कीमत

0
172

हीरो ने भारतीय बाजार में Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 बाइक लॉन्च की है। इसमें हीरो कनेक्ट टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल फोन को बाइक से कनेक्ट किया जा सकता है। साथ ही इसकी लोकेशन को भी ट्रैक किया जा सकता है। Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 बाइक में रेड कलर के साथ नई ब्लैक पेंट स्कीम मिलती है।

Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 के फीचर्स

Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 में हीरो कनेक्ट फीचर दिया गया है, जिससे आप बाइक की लाइव लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं। इसके साथ पहले से फिक्स की गई स्पीड लिमिट को पार करने पर अलर्ट भी मिलता है। स्टील्थ एडिशन में ब्लैक थीम दी गई है, जिसमें फोर्क बॉटम्स पर रेड इन्सर्ट के साथ मोनोशॉक, इंजन हेड, पिलियन फुटरेस्ट हैंगर और रियर ग्रैब रेल दिए गए हैं। यह नया कलर स्टाइल देखने में काफी आकर्षक लगता है।

Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 का इंजन

Stealth Edition का इंजन Xtreme 160R की तरह है। इसमें 163cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 15.2hp की पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Xtreme 160R Stealth Edition में 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क और 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक भी मिलता है।

Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 India launch price Rs 1.30 lakh |  Autocar India

इसमें ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट में 276 mm पेटल डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क को सिंगल-चैनल ABS के साथ कंट्रोल किया जाता है। Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 के फ्रंट में 100/80-17 टायर और रियर में 130/70-R17 टायर है। इसमें 12-लीटर का टैंक दिया गया है और इस बाइक का वजन 139.5 किलोग्राम है।

Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 की कीमत

Hero Xtreme 160R Stealth 2.0 Edition Launched At Rs. 1.29 Lakh

Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 की कीमत 1.30 लाख रुपये है। यह कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है। यह इसे पहले के स्टेल्थ एडिशन की तुलना में 7,000 रुपये अधिक महंगी है। वहीं Xtreme 160R के डुअल डिस्क वेरिएंट की तुलना में 9,000 रुपये अधिक महंगी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160, Suzuki Gixxer और Yamaha FZ-FI जैसी बाइक से है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here