हीरो स्प्लेंडर बाइक में हुआ खास बदलाव, जानें डिटेल

0
146

Automobile: हीरो स्प्लेंडर लंबे समय से भारतीय बाजार में मौजूद है। वहीं कंपटीशन को बरकरार रखने के लिए कंपनी ने इसे समय-समय पर अपडेट भी किया है। यह बाइक कई कलर और इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। अब एक बार फिर इस पॉपुलर बाइक को नए अवतार में पेश किया गया है।

दरअसल Hero Motocorp ने Splendor मॉडल के लिए नया कलर ऑप्शन- सिल्वर नेक्सस ब्लू पेश किया है। इसका मतलब है अब इस बाइक को और आकर्षक लुक के साथ खरीदा जा सकता है। इसे बेस सिल्वर कलर मिलता है, जिस पर नेक्सस ब्लू शेड में हीरो ब्रांडिंग की गई है। इसके फ्यूल टैंक ग्राफिक्स में हीरो लोगो को जोड़ा गया है और यह 3D मेटैलिक नहीं है। इसके अलावा साइड पैनल पर हम i3S बैजिंग के साथ स्प्लेंडर+ बैजिंग देख सकते हैं। i3S हीरो की अपनी टेक्नोलॉजी है जो स्टॉप-स्टार्ट को आसान और फ्यूल एफिशिएंसी को बेहतर बनाती है।

Hero Splendor बाइक के फीचर्स

हीरो स्प्लेंडर प्‍लस ब्‍लैक और एक्‍सेंट मोटरसाइकल भारत में 64,470 रुपए की  क़ीमत पर हुई लॉन्‍च - BikeWale

Splendor+ XTEC में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साथ कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा स्टैंडर्ड स्प्लेंडर प्लस में यूएसबी चार्जर, 18 इंच के अलॉय वील, साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ इंजन कटऑफ सेंसर और स्विचेबल i3S टेक्नोलॉजी है।

Hero Splendor बाइक का इंजन

Hero Splendor Plus दे रहे है अपने ग्राहको को 25 हजार रु मे, क्यो की जीत  लिया है ग्राहको का दिल देखे -

इस बाइक में 97.2cc का FI इंजन दिया गया है। यह 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Hero Splendor बाइक की कीमत

अगर आप नए सिल्वर नेक्सस ब्लू में स्प्लेंडर चाहते हैं तो यह ड्रम ब्रेक, i3S, अलॉय वील और सेल्फ स्टार्ट वाले वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 72,978 रुपये है। वहीं स्प्लेंडर के बाकी कलर ऑप्शन 71,978 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। यह कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है।

25 हजार रुपए में घर ले जाए Splendor Plus Self Start , तुरंत करे सेलर से बात  - Times Bull

भारतीय बाजार में Hero Splendor का मुकाबला Bajaj Platina, Honda की अपकमिंग 100cc बाइक और 100cc सेगमेंट में HF Deluxe जैसी बाइक्स से है। बता दें Hero Motocorp जल्द ही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएगी। इसे 7 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया जाना है। यह ई-स्कूटर Bajaj Chetak और TVS iQube को टक्कर देगा।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here