Honda Scooters: होंडा के नए स्कूटर की हुई एंट्री, जाने इसकी खासियत

0
49

Honda Scooters: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने घरेलू बाजार में डियो मोटो-स्कूटर के नए टॉप-स्पेक वेरिएंट को लॉन्च कर दिया। होंडा डियो H-Smart की कीमत 77,712 रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉच किया है।

कंपनी की तरफ से एक्टिवा और एक्टिवा 125 के बाद ये तीसरी पेशकश है। हालांकि इसके विकल्प के तौर पर बाजार में अन्य कंपनियों के स्कूटर भी मौजूद हैं, जिनमें हीरो, सुजुकी और टीवीएस के स्कूटर भी शामिल हैं।

क्या है खासियत

होंडा कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें कुछ फीचर एक्टिवा वाले भी देखने को मिल सकते हैं। जिसमें स्मार्ट की फीचर्स जैसे स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ फीचर्स ( इंजन इमोबिलाइजर जोकि नॉन रजिस्टर्ड की से इसे स्टार्ट होने से रोकता है) देखने को मिल सकते हैं।

होंडा डियो H-Smart भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 77,712 रूपए

होंडा डियो एच-स्मार्ट इंजन और गियरबॉक्स

होंडा के इस नए स्कूटर में 109.51cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन जो 7.73bhp की पावर और 8.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे सीवीटी के साथ जोड़ा गया है।

होंडा डियो एच-स्मार्ट कीमत

कंपनी ने अपने होंडा डियो को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जोकि स्टैंडर्ड, डीलक्स और एच-स्मार्ट हैं। वहीं इनकी कीमत की बात करें, तो इन्हें 70,211 रुपये से 77,412 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। कंपनी की तरफ से इन स्कूटर्स के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और इनकी डिलीवरी भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here