Honda New Bike: एडवेंचर बाइक जल्द मार्केट में देगी दस्तक, जानें डिटेल्स

4
330

Honda New Bike: होंडा जल्द ही अपनी एक नई एडवेंचर बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा। साथ ही इस बाइक में कंपनी काफी तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान करा सकती है। एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक Royal Enfield बाइक को भी सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी।

Honda New Bike

ये स्पेशली हॉर्नेट 2.0 पर आधारित एक ADV-स्टाइल मोटरसाइकिल है। हालांकि, ADV में केवल ADV जैसी स्टाइल है क्योंकि ये लंबे ट्रैवल सस्पेंशन, बड़े फ्रंट व्हील और ग्राउंड क्लीयरेंस की कमी के तहत चूक जाती है। अब ये देखना होगा कि होंडा नई 300cc ADV के साथ उसी स्ट्रेटजी का पालन करेगी या नहीं।

Honda New Bike Features

बता दें कि नई बाइक में मॉडिफाइड सिटिंग पोजिशन के साथ एक बिग फेयरिंग फीचर होने की संभावना है। इसमें अपराइट सीटिंग पोजिशन, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, डिस्क ब्रेक आदि शामिल हो सकते हैं। संभावना है कि नई 300cc मोटरसाइकिल में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन, बड़ा फ्रंट व्हील और वायर-स्पोक रिम्स होंगे।

Honda New Bike Engine

कंपनी की इस बाइक में जबरदस्त इंजन भी देखने को मिल जाएगा. इसमें कंपनी 293cc, एयर-ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है जो 24.47PS और 25.6Nm का टार्क जेनरेट करता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 2 लाख रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है।

यह भी पढ़ें…

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here