जबरदस्त डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हुई Lamborghini Revuelto

0
13

Lamborghini Revuelto: भारतीय बाजार में लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो की नई कार लॉन्च हो गई है। यह भारत में लैम्बॉर्गिनी की सबसे महंगी कार है और ये अब तक सबसे पावरफुल लेम्बॉर्गिनी कार भी है। ऐंवटाडोर का इस अपडेटेड वर्ज़न में नया V12 इंजन होगा, जिसे अब हाइब्रिड मोटर के साथ जोड़ा गया है।

Lamborghini Revuelto Features

लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो के फीचर्स की बात करे तो इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअपः 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8.4-इंच वर्टिकल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, और 9.1-इंच पैसेंजर डिस्प्ले दी गई है। इस हाइपरकार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन चेंज और डिर्पाचर वार्निंग, और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट समेत कई फंक्शन मिलते हैं।

Lamborghini Revuelto

Lamborghini Revuelto Engine

लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो में 6.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी12 इंजन दिया गया है, जिसके साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर (एक आगे और दो पीछे) भी मिलती है। इसका इंजन 825पीएस की पावर देता है जबकि इंजन और मोटर का कंबाइंड पावर आउटपुट 1015पीएस है। इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। लैम्बॉर्गिनी का दावा है कि रेव्यूल्टो को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 2.5 सेकंड लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Lamborghini Revuelto

Lamborghini Revuelto Cabin

लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो के केबिन में वाई शेप डिजाइन दिया गया है जो सेंटर कंसोल को डैशबोर्ड से जोड़ता है। इसमें हेक्सागोनल शेप एसी वेंट्स दिए गए हैं जबकि सीटों पर लेदर व कोर्सा टैक्स फैब्रिक कॉम्बिनेशन वाली अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी इंटीरियर अपहोल्स्ट्री को 70 अलग-अलग कलर ऑप्शन में कस्टमाइज किया जा सकता है।

Lamborghini Revuelto

Lamborghini Revuelto Look

रेव्यूल्टो में लैम्बॉर्गिनी की लेटेस्ट डजाइन थीम दी गई है। हालांकि इसे देखकर अभी भी आराम से पहचान सकते हैं कि ये लैम्बॉर्गिनी है। इस हाइपरकार को मॉडर्न बनाने के लिए इसमें शार्प एंगल और स्टाइलिश डोर दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें वी12 बैजिंग के साथ बड़े हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट दिए गए हैं जिनके दोनों तरफ वाई-शेप टेललैंप्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें एक्टिव स्पॉइलर भी दिया गया है जो ड्राइव मोड के हिसाब से तीन पोजिशन पर सेट होता है।

Lamborghini Revuelto

कुल मिलाकर कहें तो ये स्पोर्ट्स कार हर एंगल से दमदार लग रही है और साइड से देखने पर इसके एलईडी डीआरएल दिखाई दे रहे हैं। रेव्यूल्टो में नए स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें आगे की तरफ 20-इंच और पीछे 21 इंच व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके व्हील में अलग-अलग डिजाइन और फिनिश का ऑप्शन भी रखा गया है, साथ ही आप इसमें बड़े व्हील का विकल्प भी चुन सकते हैं।

Lamborghini Revuelto Price

यह भारत में लैम्बॉर्गिनी की सबसे महंगी कार है और ये अब तक सबसे पावरफुल लेम्बॉर्गिनी कार भी है। इसे एवेंटाडोर की जगह उतारा गया है। रेव्यूल्टो की कीमत 8.89 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here