Lamborghini Revuelto: भारतीय बाजार में लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो की नई कार लॉन्च हो गई है। यह भारत में लैम्बॉर्गिनी की सबसे महंगी कार है और ये अब तक सबसे पावरफुल लेम्बॉर्गिनी कार भी है। ऐंवटाडोर का इस अपडेटेड वर्ज़न में नया V12 इंजन होगा, जिसे अब हाइब्रिड मोटर के साथ जोड़ा गया है।
Lamborghini Revuelto Features
लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो के फीचर्स की बात करे तो इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअपः 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8.4-इंच वर्टिकल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, और 9.1-इंच पैसेंजर डिस्प्ले दी गई है। इस हाइपरकार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन चेंज और डिर्पाचर वार्निंग, और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट समेत कई फंक्शन मिलते हैं।

