Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारतीय कार बाजार में सबसे बहुप्रतीक्षित एसयूवी में से एक है। ग्रैंड विटारा के भारत में 26 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है और यह कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली सबसे प्रीमियम कार होगी। बता दें कि ग्रैंड विटारा को टोयोटा और मारुति सुजुकी की साझेदारी के तहत भारतीय बाजार में लाया जाएगा है। टोयोटा इस एसयूवी अर्बन क्रूजर हाय राइडर के नाम से बेचेगा।
कंपनी इसकी बिक्री अपने प्रीमियम आउटलेट नेक्सा से करेगी। इस गाड़ी को टोयोटा हाईराइडर के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कार के माइल्ड हाईब्रिड वर्जन में 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन होगा। ग्रैंड विटारा 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी। वहीं स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन में टोयोटा का 3 सिलेंडर 1.5 एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी होगी। ये ई-सीवीटी गेयरबॉक्स से लैस होगी।
इनके लिए होगी मुश्किल
ग्रैंड विटारा के लॉन्च के साथ ही मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में बड़ा कंपीटीशन खड़ा हो जाएगा। ग्रैंड विटारा ह़युंडई क्रेटा, किआ सेलटॉस, टायगुन, कुशाक जैसी गाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। उल्लखेनीय है कि ग्रैंड विटारा की बुकिंग 11 हजार रुपये से हो रही है और इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी।