MG Electric Car: Tata Tiago EV को टक्कर देने आ रही MG की Electric कार

0
176

MG Electric Car: MG Motor India अगले कुछ महीनों में भारत में अपना चौथा वीइकल लाने वाली है। यह 2-सीट लेआउट वाली कॉम्पैक्ट Electric Car होगी। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च की गई Tata Tiago EV से होगा। इसे भारतीय बाजार में MG City EV के नाम से लाया जाएगा।

मॉडल को जून 2023 तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव चाबा ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को कंटेंपरेरी टेक्नोलॉजी के साथ अच्छी वैल्यू ऑफर करने में विश्वास करती है।

उन्होंने आगे खुलासा किया कि अपकमिंग कॉम्पैक्ट Electric Car में पहले फेज में 60 प्रतिशत तक लोकलाइज्ड कंपोनेंट्स होंगे। इसकी कीमत कम रखने के लिए कंपनी इसके साथ लोकल असेंबल किए गए बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक MG Motor टाटा ऑटोकॉम्प (Tata AutoComp) के बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी।

MG City EV का डिजाइन

MG की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV की तर्ज पर बनाई जा सकती है, जो ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है। इसके कुछ डिजाइन हाइलाइट्स में प्लास्टिक हब कैप के साथ 12-इंच स्टील रिम्स, नंबर प्लेट हाउसिंग में होरिजोंटल लाइट बार के साथ कर्व्ड विंडशील्ड और छोटे टेललैंप शामिल हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और कई शानदार फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। ग्लोबल मार्केट में मौजूद Air EV का वीलबेस 2010mm है और इसकी लंबाई 2.9 मीटर है। यानी अपकमिंग MG City EV साइज में Maruti Suzuki Alto से छोटी होगी।

इस Mini Electric Car के पावरट्रेन सेटअप में लगभग 20kWh – 25kWh की कैपेसिटी वाला बैटरी पैक शामिल हो सकता है। यह 40bhp की पावर जनरेट कर सकता है। वहीं इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here