New Bajaj Pulsar N150 और Bajaj Pulsar 125 भारत में जल्द होंगी लॉन्च!

0
170

Bajaj: Bajaj Auto भारतीय बाजार में कई नए वीइकल्स लाने वाली है। इनमें कुछ नए प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिक वीइकल और मौजूदा गाड़ियों के अपडेटेड वर्जन शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अगले कुछ महीनों में New Bajaj Pulsar N150 और Bajaj Pulsar 125 को लॉन्च करेगी।

New Bajaj Pulsar 125 का डिजाइन

बजाज नई जनरेशन की pulsar 125 की भी टेस्टिंग कर रही है, जिसे भारतीय बाजार में 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। लीक तस्वीरों से पता चलता है कि इस अपकमिंग बाइक के नए मॉडल में छोटे और मस्कुलर फ्यूल टैंक, वुल्फ-आइड LED पोजिशन लैंप के साथ नया हेडलैंप, सिंगल बेली पैन, मिनी विंडस्क्रीन और सिंगल पीस सीट दी जाएगी। इसके अलावा 2023 बजाज पल्सर 125 में पल्सर 250 जैसे टेललैंप होंगे।वहीं इसके टेल सेक्शन में शार्प डिजाइन होगा।

New Bajaj Pulsar N150 में 150cc या 180cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। वहीं इसका सस्पेंशन सेटअप और ब्रेकिंग सिस्टम भी बेहतर होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई पल्सर N150 की सेल इस साल के आखिर तक शुरू हो सकती है।

New Bajaj Pulsar 125 बाइक का इंजन

2022 Bajaj Pulsar 150 Under Development, To Be Based On 250 Platform

रिपोर्ट्स के मुताबिक New Bajaj Pulsar 125 बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 149.5cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। मौजूदा समय में यह इंजन 13.8bhp की पावर और 13.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here