Ola Electric: Ola Electric जल्द ही एक और नया ई-स्कूटर लाने वाली है। कंपनी इसे Diwali 2022 को लॉन्च करेंगी। ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट के जरिए नए लॉन्च की जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह Electric Scooter, Ola S1 का नया वर्जन होगा, जिसकी कीमत 80,000 रुपये से कम हो सकती है।
Planning something BIG for our launch event this month! Will accelerate the #EndICEAge revolution by at least 2 years.
भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, “इस महीने हम लॉन्च इवेंट के लिए कुछ बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं!” हालांकि उन्होंने अपकमिंग मॉडल की डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है।
New Ola Electric Scooter में क्या होगा खास
नया Ola Electric Scooter ब्रांड के मूवओएस प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें मौजूदा Ola S1 वेरिएंट पर मिलने वाले सभी फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि इसके साथ कुछ फैंसी फिटिंग दी जा सकती है।
New Ola Electric Scooter का पावरट्रेन
इसके पावरट्रेन सिस्टम की बात करें तो यह ओला के दूसरे ई-स्कूटर्स के मुकाबले अलग कैपेसिटी के बैटरी पैक के साथ आ सकता है। मौजूदा समय में, Ola S1 में 2.98kWh और Ola S1 Pro के साथ 3.97kWh बैटरी मिलता है। कंपनी के मुताबिक ये क्रमशः 121 किलोमीटर और 181 किलोमीटर की रेंज दे सकते हैं। इनमें एक ‘हाइपरड्राइव मोटर’ भी दिया गया है, जो 8.5kW की पावर जनरेट करता है।
Ola Electric Scooters के फीचर्स
फीचर्स के मामले में Ola Electric Scooter ओला के मूवओएस 2, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक के साथ 7 इंच की कलर्ड TFT टचस्क्रीन के साथ आते हैं। वहीं इसका S1 Pro तीन राइडिंग मोड्स- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर के साथ आता है।