Homeन्यूज़Noida: नोएडा की सड़कों पर दौड़ेगी देश की पहली पॉड टैक्सी, आवागमन...

Noida: नोएडा की सड़कों पर दौड़ेगी देश की पहली पॉड टैक्सी, आवागमन होगा आसान

Noida: दिल्ली से नोएडा को प्राधिकरण पूरी तरह से चमकाने में लगा हुआ है, अब नोएडा की सड़कों पर देश की पहली पॉड टैक्सी (Pod Taxi) चलाने की योजना बनाई जा रही है। वंही इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है,यह भी निर्धारण हो चुका है कि पहले यह टैक्सी कौन से रूट पर चलेगा। इतना ही नहीं आवासीय सेक्टरों में भी पॉड टैक्सी को लेकर डीपीआर बनवाई जा चुकी है।

यह य़ोजना यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) लेकर आया है। यीडा अपने अधिकार क्षेत्र में विकसित हो रहे आवासीय और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए ये योजना लेकर आ रहा है। इस योजना के तहत पहले पॉड टैक्सी, ट्राम और फिर सिटी बस चलाने की प्लानिंग की जा रही है।

TRAM किसे कहते है

Panel for plan to rejuvenate trams in Calcutta - Telegraph India

TRAM एक प्रकार की लोकल ट्रैन है, जो सड़कों पर बिछी पटरियों के जरिए आपको शहरों में घुमाती है। इस प्रकार की ट्रेन बिजली और डीजल दोनों से चलती है। इसका अधिकतर उपयोग विदेशों में होता है जैसा कि आपने फिल्मों में भी देखा होगा। इसका सफर काफी आरामदायक और मजेदार होता है।

नोएडा में बनेंगे 12 स्टेशन

जानकारी के अनुसार इस पॉड टैक्सी को नोएडा हवाई अड्डे से नोएडा फिल्म सिटी के बीच चलाए जाने की योजना है। जिसमें 12 स्टेशनों को 14.6 किलोमीटर के मार्ग में बनाने का प्रस्ताव है। वहीं अधिकारियों ने ट्राम और सिटी बस सेवा शुरू करने के लिए शहरों का सर्वे शुरू कर दिया है। इससे कम खर्च पर लोग बिना किसी परेशानी के सफर कर सकेंगे।

अब 12 किलोमीटर का होगा पाड टैक्सी का ट्रैक, 12 स्टेशन - Now the track of pod  taxi will be 12 km, 12 stations - Uttar Pradesh Noida Local News

‘पॉड टैक्सी’ केवल विदेशों में ही चलती हैं, यह अभी तक भारत के किसी भी मेट्रो सिटी में नहीं चली हैं, पॉड टैक्सी एकदम कार की तरह ही होती हैं, लेकिन इनका लुक एकदम अलग होता है। साथ ही इनके चलने की रफ्तार भी काफी अधिक होती है। इसलिए इन्हें स्टील के ट्रैक पर चलाया जाता है। वहीं खास बात ये है कि पॉड टैक्सी बिना किसी ड्राइवर के चलती है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News