अब दिवाली तक Ola S1 Pro पर मिलेगा 10,000 रुपये का डिस्काउंट

0
152

Ola S1 Pro भारत में पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। हाल ही में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ‘नवरात्रि स्पेशल डिस्काउंट ऑफर’ पेश किया था। इस ऑफर के तहत स्कूटर पर कंपनी पूरे 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही थी। हालांकि, यह ऑफर पहले सिर्फ 5 अक्टूबर तक ही मान्य रहने वाला था।

लेकिन, ग्राहकों के बीच स्कूटर की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए अब कंपनी ने इस ऑफर को एक्सटेंड कर दिया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Ola S1 Pro पर ‘नवरात्रि स्पेशल डिस्काउंट ऑफर’ के तहत 10,000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा था। पहले यह ऑफर 5 अक्टूबर तक लाइव रहने वाला था, लेकिन ग्राहकों के बीच बढ़ती डिमांड के देखते हुए अब कंपनी ने इस ऑफर को एक्सटेंड कर दिया है। यह ऑफर अब दिवाली तक लाइव रहने वाला है। अब आप दिवाली 2022 तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10,000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं। आपको बता दें, ओला एस1 प्रो स्कूटर को एक्स-शोरूम 1,40,000 रुपये की जगह 1,30,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Ola S1, S1 Pro के फीचर्स

Ola Electric के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। स्कूटर के डिस्प्ले पर स्पीड, बैटरी प्रतिशत आदि दिखेगा। साथ ही, कई तरह के फंक्शन ऑपरेट किए जा सकते हैं। यह स्कूटर ऑक्टाकोर प्रोसेसर, सस्पेंशन और बॉडी पैनल के साथ आता है। Ola S1 Pro में यूजर को 181 km की रेंज मिलती है।

Ola offers big festive discount of Rs 10,000 on S1 Pro electric scooter:  Details - Times of India

इसमें 3.97kWh बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को जीरो से फुल चार्ज होने में 4 घंटे 48 मिनट का समय लगता है। साथ ही, कंपनी का दावा है कि यह 115 किलोमीटर की टॉप स्पीड देगा। जबकि, स्टैंडर्ड Ola S1 में 121 किलोमीटर की रेंज और 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here