Ola S1 और S1 Air नए बैटरी पैक के साथ हुआ लॉन्च, जानें रेंज और फीचर्स

0
144

Ola S1 Air E-Scooter: भारतीय बाजार में Ola S1 Air e-scooter गुरुवार को लॉन्च हो गया। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है। अब इसे तीन नए वैरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। यह तीन बैटरी पैक 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh के साथ मिलेगा।

परफॉर्मेंस और फीचर्स

Ola S1 और S1 Pro में 8.5 kW (11.3 bhp) के पीक पावर आउटपुट के साथ हाइपरड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जबकि S1 Air में 4.5 kW (6 bhp) की छोटी मोटर मिलती है। ओला एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो की टॉप स्पीड क्रमश: 85, 95 और 116 किमी प्रति घंटे तक होने का दावा किया गया है। उन्हें Move OS 3.0 कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है।

Ola S1 Air, S1, S1 Pro: Battery and range

Ola S1 Air में अब 2, 3 और 4 kWh बैटरी पैक हैं जबकि S1 में 2 और 3 kWh यूनिट हैं। ओला एस1 प्रो में 4 kWh का बड़ा लिथियम-आयन बैटरी पैक है। उनके बारे में दावा किया जाता है कि वे क्रमशः 165, 141 और 181 किमी प्रति चार्ज तक की रेंज पेश करते हैं। ओला एस1 एयर और एस1 में ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड हैं, जबकि एस1 प्रो में ये सभी हैं और एक अतिरिक्त हाइपर मोड भी है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here