Skoda Kushaq Anniversary Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
589

Skoda ने हाल ही में भारतीय बाजार में नया Kushaq Anniversary Edition लॉन्च किया। नया एडिशन सी-पिलर के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील पर ‘एनीवर्सरी एडिशन’ बैजिंग से लैस है। इसके अलावा, SUV में नए डोर-एज प्रोटेक्टर, एक क्रोम स्ट्रिप और अपहोल्स्ट्री पर नई कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ आता है। इंटीरियर में भी कुछ जोड़ है, जैसे कि नया एडिशन वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लेकर आता है। इससे पहले इस कार के Style वेरिएंट में 8-इंच का यूनिट मिल रहा था।

Skoda Kushaq 1st Anniversary Edition के फीचर्स

फीचर्स के मामले, स्कोडा ने कुशाक एनीवर्सरी एडिशन पर वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10-इंच टचस्क्रीन को फिर से पेश किया है, जिसे पहले जून 2022 में चिप की कमी के कारण 8.0-इंच यूनिट के साथ बदल दिया गया था। इसके अलावा Kushaq Style वेरिएंट पर स्टैंडर्ड फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग, ESC, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।

Skoda Kushaq 1st Anniversary Edition कीमत

ऑटोकारइंडिया के मुताबिक Skoda Kushaq Anniversary Edition की कीमत स्टाइल 1.0 ट्रिम के लिए 15.59 लाख रुपये से शुरू है। वहीं स्टाइल 1.5 ट्रिम के लिए कीमत 19.09 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Nissan Kicks, MG Astor, Volkswagen Taigun, Toyota Urban Cruiser Hyryder और Maruti Suzuki Grand Vitara से है।

यह भी पढ़ें… 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here