Honda को पटकनी देने आई TVS की दमदार बाइक, मिलेगा 70Kmpl का माइलेज

0
26
TVS Radeon
TVS Radeon

TVS Radeon: अगर आप एक शानदार और कम बजट वाली बाइक खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए टीवीएस की बाइक लेकर आये है। आपको बता दे कि इस बाइक का नाम है TVS Radeon, इसमें आपको शानदार माइलेज के साथ दमदार इंजन देखने को मिल जायेगा। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

TVS Radeon Features

TVS Radeon बाइक में फीचर्स के तौर पर बीपर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर, एक USB चार्जिंग पोर्ट और LED DRL, साइड स्टैंड इंडिकेटर, रियल टाइम इंडीकेट माइलेज, Self start & Kick start, क्लॉक & सर्विस इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेशन साइड स्टैंड इंडिकेटर, अनब्रेकेबल साइड इंडिकेटर माउंटेड, फूल क्रोम मेटल एग्जॉस्ट जैसे कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए है।

TVS Radeon Engine

TVS Radeon के इंजन की बात करे तो इसमें 109.7 cc का इंजन दिया गया है जो कि 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

TVS Radeon Mileage

TVS Radeon बाइक के माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 65 kmpl तक तगड़ा माइलेज देने में सक्षम है।

TVS Radeon Price

TVS Radeon की कीमत की बात करे तो इसमें आपको कई सारे कलर विकल्प होते है। और इसकी शुरुवाती कीमत 62,400 रूपये एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। हालांकि इसकी कीमतों में लोकेशन के अनुसार बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here