Homeन्यूज़Avatar 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'अवतार 2' की की...

Avatar 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘अवतार 2’ की की ताबड़तोड़ कमाई

Avatar 2 Box Office Collection Day 1: हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की बहुचर्चित फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर यानी अवतार 2’ (Avatar The Way Of Water) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। आलम ये है कि ‘अवतार 2’ (Avatar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री के साथ ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस हॉलीवुड फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

पहले दिन ‘Avatar The Way Of Water’ ने की ताबड़तोड़ कमाई

जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ को लेकर फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 16 दिसंबर यानी शुक्रवार को रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म ने दर्शकों के इंतजार को खत्म किया है। जिस बात की उम्मीद की जा रही थी कि ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल की शुरुआत करेगी, ठीक हुआ भी कुछ ऐसा ही है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो अवतार पार्ट 2 ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ 40 करोड़ का बंपर कमाई कर डाली है। इस शानदार शुरुआत के साथ ही ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने ये साबित कर दिया है। आने वाले समय में ‘अवतार 2’ कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाएगी।

अवतार का सीक्वल साल 2014 में आना था

फिल्म के निर्देशक जेम्स ने ‘अवतार’ की रिलीज से पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि यदि पहली फिल्म को कामयाबी मिलती है तो उसका सीक्वल जरूर बनाएंगे। Avatar की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद साल 2010 में फिल्म के दो सीक्वल की घोषणा की गई। अवतार-2 को पहले साल 2014 में रिलीज किया जाना था, लेकिन प्री-प्रोडक्शन में देरी के चलते इसे अब आठ साल बाद रिलीज किया गया। फिल्म के सीक्वल की रिलीज डेट को आठ बार बदला गया।

James Cameron Avatar The Way Of Water box office collection day 1 earn huge on opening day Avatar 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'अवतार 2' की धमाकेदार शुरुआत, ओपनिंग डे पर कर डाला रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन

फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) ने ‘अवतार’ की 80 पेजों की स्क्रिप्ट साल 1997 में ‘टाइटैनिक’ फिल्म की शूटिंग के दौरान लिखी थी। ‘टाइटैनिक’ की रिलीज के बाद ही अवतार की शूटिंग की घोषणा कर दी थी। मगर उस समय हाई-टेक टेक्नोलॉजी न होने के चलते फिल्म बन नहीं पाई। अधिकतर फिक्शनल कैरेक्टर के चलते VFX और स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करना जरूरी था। इस कारण फिल्म होल्ड पर चली गई। हालांकि, उन्होंने फिल्म बनाने का अपना इरादा छोड़ा नहीं और फिल्म के लिए एक अलग तरह की भाषा जेम्स ने तैयार की। साल 2006 में फिल्म की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम शुरू हुआ और Fox Studio की मदद से फिल्म 2009 में बड़े पर्दे पर आयी।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News