Homeउत्तर प्रदेशAyodhyaRam Mandir: राम मंदिर के फ्रंट लुक की पहली तस्वीर वायरल

Ram Mandir: राम मंदिर के फ्रंट लुक की पहली तस्वीर वायरल

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के भूतल का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। साथ ही फर्स्ट फ्लोर (पहला तल) के लिए 10 फीट के पिलर तैयार हो गए हैं। मंदिर ट्रस्ट की ओर से निर्माण कार्य का फोटो जारी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या राम मंदिर में पहुंचे थे। यहां राम लला के दर्शन करने के बाद उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया। मंदिर ट्रस्ट और निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों के साथ परिसर का भ्रमण किया। बता दें कि राम मंदिर निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ट्रस्ट अधिकारियों के दावों पर गौर करें तो जनवरी 2024 में मंदिर का भव्य उद्घाटन किया जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मंदिर के गर्भगृह का एक वीडियो जारी किया गया था। बताया गया था कि इस गर्भगृह में सिंहासन पर रामलला स्थापित होंगे। बता दें कि राम मंदिर तीन मंजिल का बनेगा, जिसका पहला तल करीब-करीब तैयार हो चुका है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News