Bajaj की चर्चित बाइक करेगी TVS का खेल ख़त्म, मिलेंगे शानदार माइलेज और तगड़े फीचर्स

0
28

Bajaj Pulsar N150: भारत में बजाज कम्पनी की बाइक को काफी पसंद किया जाता है। और इस कम्पनी की बाइक की बिक्री भी काफी होती है। Bajaj Pulsar N150 भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है। इस बाइक में आपको 150cc का इंजन दिया गया है।

यह बाइक अपनी दमदार इंजन, शानदार डिजाइन और किफायती कीमत के लिए जानी जाती है। नए फीचर्स और बेहतर इंजन के साथ आता है। तो आइये जानते है इसके बारे में…

Bajaj Pulsar N150 Design

Bajaj Pulsar N150 के लुक और डिजाइन का देखे तो इसमें पल्सर N150 का डिजाइन काफी आकर्षक और स्पोर्टी है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप और टेललैंप, और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

यह भी पढ़ें… Honda के इस दमदार स्कूटर में मिलेगा 150kmph की रफ्तार के साथ दमदार इंजन

Bajaj Pulsar N150 Features

Bajaj Pulsar N150 के फीचर्स की बात करे तो इसमें LED हेडलैंप और टेललैंप, सिंगल-चैनल ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट और डुअल-टोन रंग विकल्प जैसे फीचर्स शामिल है।

Bajaj Pulsar N150 Engine

Bajaj Pulsar N150 बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें 149.5cc DTS-i इंजन दिया गया है जो की 14 PS पावर और 13.25 Nm टॉर्क का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम ही वही माइलेज की बात करे तो यह 48 kmpl का माइलेज देती है।

Bajaj Pulsar N150 Price

Bajaj Pulsar N150 के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 1.17 लाख रु (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। और पल्सर N150 का मुकाबला Yamaha FZ-FI, TVS Apache RTR 160 4V और Honda CB Shine SP जैसी बाइक से है।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here