बाराबंकी: विकासखंड बंकी के अंतर्गत श्री मद भागवत गीता की कथा का हुआ आयोजन
बाराबंकी: जनपद बाराबंकी जिले के विकासखंड बंकी के अंतर्गत ग्राम खपुरवा पोस्ट जाटा बरौली में कथा परीक्षित श्री नेपाल सिंह (बाबा) जी तत्वधान में कराई गई कथा से कलयुग में होने वाले अत्याचार पर बहुत ही बड़ा फर्क पड रहा है इसी कारण से श्री मद भागवत गीता की कथा का आयोजन हुआ।
अमृतवर्षा में पांचवे दिवस के उपलक्ष्य में श्री श्री 1008 बजरंग दास जी महाराज थानाडांग बयाना राजस्थान से आए हुए है जो अपने मुखारविंदु से अपने कथा के माध्यम से समस्त ग्रामवासी व भक्तगढ़ को अपने पंचम दिवस की कथा में भगवान श्री कृष्ण जी महाराज और बलदाऊ भैया की समस्त बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि श्री कृष्ण की बाल्यावस्था अत्यंत सुंदर और आकर्षक थी जिसको सुनकर समस्त मानव जीवन सफल हो जाएगा।
षष्ठम दिवस की कथा उद्धव गोपी संवाद और श्री कृष्ण विवाह का वर्णन किया गया जिसमे एक दूसरे के प्रति अनन्त प्रेम का महत्व बताया गया कि बाल्यावस्था में श्री कृष्ण भगवान अत्यंत मनोहर थे तथा छलिया का भेष बदलकर गोपियों को बहुत परेशान किया करते थे और श्री कृष्ण भगवान और माता रुक्मिणी का विवाह का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया।
यह भी पढ़ें…
101