Homeन्यूज़अस्पताल में भर्ती हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

अस्पताल में भर्ती हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली तेजी से फैल रहे कोविड-19 वायरस की चपेट में आ गए। सोमवार रात को गांगुली के कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

गांगुली को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके हैं और वो लगातार यात्रा कर रहे थे। उन्हें सोमवार की रात एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था। वुडलैंड्स अस्पताल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को 27 दिसंबर की देर शाम कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सौरव गांगुली

यान में कहा गया, ‘‘उन्हें कल रात ही मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई और फिलहाल उनका रक्तचाप और ह्र्दयगति स्थिर (हायमोडायनामिकली स्टेबल) है। डॉक्टर सरोज मंडल, डॉक्टर सप्तर्षि बासु और डॉक्टर सौविक पांडा की टीम डॉक्टर देवी शेट्टी और डॉक्टर आफताब खान से सलाह लेकर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।’’

गांगुली को इस साल की शुरूआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ह्र्दय से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News