Bihar News: बिहार पुलिस ने पटना में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जमकर लाठियां भांजी गई। ये युवा शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार थे। यह सभी प्रदेश सरकार से भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
पटना की सड़कों पर नौकरी बहाली की मांग लेकर उतरे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार सिर्फ उन्हें आश्वासन दे रही है। उनका नियोजन नहीं किया जा रहा है। तीन महीने पहले भी नौकरी की मांग को लेकर पटना की सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया था। तब तिरंगा लिये शिक्षक अभ्यर्थी पर पटना के एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) केके सिंह ने ताबड़तोड़ लाठियां भांजी थी। इस दौरान उन्होंने तिरंगे का भी सम्मान नहीं किया था। बाद में जबब मामले ने तूल पकड़ा तो जांच की बाद कही गई फिर उन्हें संस्पेड कर दिया गया।
बीजेपी ने शिक्षकों की पिटाई को बताया शर्मनाक
बिहार सरकार का शिक्षा-शिक्षक विरोधी चेहरा उजागर हो गया। रोजगार के नाम पर छात्र- नवजवानों को ठगने का असली चेहरा उजागर हो गया है।#सातवें_चरण_प्राथमिक विज्ञप्ति की मांग कर रहे #सीटेट_बीटेट उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना-प्रशासन की पिटाई निंदनीय एवं शर्मनाक है। @officecmbihar pic.twitter.com/NqHiN6ePSQ
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) December 13, 2022