Homeबिहारमुजफ्फरपुर की नूडल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 6 की मौत

मुजफ्फरपुर की नूडल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 6 की मौत

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नूडल फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। 6 मजदूरों की मौत की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घटना मुजफ्फरपुर जिले के बेला इंडस्ट्रियल एरिया फेज टू के एक निजी फैक्ट्री की है। जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह रविवार की सुबह भी कंपनी के अंदर मजदूर काम कर रहे थे, इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया।

मुजफ्फरपुर के ज़िलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि नूडल फैक्ट्री में बॉयलर में हुए विस्फोट से उस फैक्ट्री और आसपास की फैक्ट्री में बिल्डिंग क्रैक हुई और आग लगी, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है। 6 घायलों का इलाज कराया जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

मुजफ्फरपुर की नूडल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 6 की मौत

नूडल फैक्ट्री में धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसके अंदर काम कर रहे दो लोग भी घायल हो गए। मौके पर एसएसपी जयंतकांत पहुंचे हैं। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। बताया जा रहा है हादसा इतना भीषण है कि शवों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। किसी का सिर्फ हाथ मिल रहा है तो किसी का सिर्फ पैर।

फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि ब्लास्ट की वजह से लगा जैसे धरती भी हिल गई। पहले लगा भूकंप आ गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मौके पर आईजी सहित डीएम और एसएसपी पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News