HomeबिहारGanga Vilas Cruise: प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर गंगा विलास क्रूज...

Ganga Vilas Cruise: प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर गंगा विलास क्रूज को किया था रवाना, वह बिहार के छपरा में फंसा

Ganga Vilas Cruise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमवी गंगा विलास क्रूज को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, वह बिहार के छपरा में गंगा नदी के बीच में फंस गया है। गंगा नदी में पानी की कमी के कारण यह दिक्कत आयी है। वीवीआईपी क्रूज के पानी में फंसने की सूचना के बाद बिहार प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया।

पीएम मोदी ने 13 जनवरी को दिखाई थी हरी झंडी

13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली तरीके से गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद क्रूज अपनी 51 दिन की यात्रा पर रवाना हुआ। बताया गया था कि क्रूज में 36 पर्यटकों की क्षमता है। इसके अलावा तीन डेक और बोर्ड पर 18 सुइट हैं। इस क्रूज में जिम, स्पा सेंटर और लाइब्रेरी समेत कई सुविधाएं हैं। क्रूज पर स्विट्जरलैंड और जर्मनी के 31 यात्रियों का एक समूह सवार है।और इनके अलावा 40 चालक दल के सदस्य भी हैं।

गंगा विलास क्रूज अपनी तीसरे दिन की यात्रा के दौरान बिहार के सारण पहुंचा था। नदी में पानी कम होने के कारण क्रूज को 800 मीटर दूर रोकना पड़ा। इसके बाद छोटे जहाजों की सहायता से सभी सैलानियों को किनारे तक लाया गया।

जानिए गंगा विलास क्रूज का रूट

51 दिन की यात्रा में गंगा विलास लग्जरी क्रूज बांग्लादेश से होकर भी गुजरेगा। इसके बाद असम में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे डिब्रूगढ़ जाएगा। गंगा विलास लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के पांच राज्यों से होते हुए करीब 3,200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगा।
क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम की कुल 27 नदियों से होकर गुजरेगा। यह तीन प्रमुख नदियों गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र को भी कवर कर सकेगा।

क्रूज बंगाल में भागीरथी, हुगली, विद्यावती, मालता और सुंदरबन नदी प्रणालियों में प्रवेश करेगा। बांग्लादेश में, यह बांग्लादेश में मेघना, पद्मा और जमुना से होकर गुजरेगा और फिर असम में ब्रह्मपुत्र में प्रवेश करेगा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News