Homeन्यूज़Bikes: नई बाइक खरीदने का है प्लान? तो 160 सीसी सेग्मेंट में...

Bikes: नई बाइक खरीदने का है प्लान? तो 160 सीसी सेग्मेंट में दमदार बाइक

Bikes: आप भी एक नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आप सही जगह पर आये हैं। हम आप को किफायती कीमत में एक दमदार बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। जो 160 सीसी सेग्मेंट में आती हैं।

1. Bajaj Pulsar NS160

Next-gen Bajaj Pulsar NS160 spied testing for the first time - BikeWale

पल्सर एनएस160 इस बाइक की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है। ख़ासकर यूथ को खूब पसंद आ रही है। इस बाइक में 160.3cc का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन मिलता है, यह इंजन 8500 आरपीएम पर 15.5PS की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 1,25,114 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली है।

2. TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160 launched in Bangladesh | auto

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 इस बाइक की भी खूब बिक्री होती है. दमदार लुक के साथ आने वाली इस बाइक में 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है, यह इंजन 8500 आरपीएम पर 15.8hp की पावर और 6000 आरपीएम पर 13Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत की बात करें तो ₹1,17,790-1,24,590 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली है।

3. Hero Xtreme 160R

New Hero Xtreme 160R unveiled | Autocar India

इस बाइक को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस बाइक में 163cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, यह इंजन 15bhp और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक की शुरुआती क़ीमत ₹1,17,786 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली है।

4. TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V Price, Images, Reviews and Specs | Autocar India

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी यह टीवीएस की नई बाइक है। इसमें आपको 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, यह इंजन 16.8hp की पॉवर और 14.8Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कीमत की बात करें तो ₹1,39,690 एक्स-शोरूम, दिल्ली है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News