The Kashmir Files को आमिर खान ने किया सपोर्ट

0
380
Aamir Khan

Aamir Khan on The Kashmir Files : द कश्मीर फाइल्स कमाई के सारे रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स की लहर चल रही है। वहीं, फिल्म को लेकर बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बंट गया है। अब आमिर खान ने फिल्म का सपोर्ट किया है। आमिर खान ने कहा है कि हर हिंदुस्तानी को ये देखनी चाहिए।

आमिर खान (Aamir Khan) एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर के प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए थे। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। लेकिन, जल्द ही फिल्म को देखने वाले हैं। बकौल आमिर खान, ‘ये हिस्ट्री का ऐसा हिस्सा है, जिससे हमारा दिल दुखता है। कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है, वो बहुत दुख की बात है। ऐसे एक विषय पर जो फिल्म बनी है, हर हिंदुस्तानी को ये देखना चाहिए।’

हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए

आमिर खान आगे कहते हैं, ‘हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए कि एक इंसान पर जब अत्याचार हो तो क्या बीतती है। ये उन फिल्म सभी लोगों की भावुक करती हैं जो मानवता पर विश्वास करते हैं और ये बेहतरीन चीज है। ऐसे में मैं ये फिल्म जरूर देखना चाहता हूं। साथ ही मैं खुश हूं कि फिल्म को सफलता मिल रही है।’ आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स साल 1989 से लेकर 1990 तक घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या और उनके पलायन पर आधारित है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here