Kala Chashma Trend: सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसी कड़ी में सिंगर ने लेटेस्ट में चल रहे ‘काला चश्मा’ ट्रेंड पर एक वीडियो शेयर किया है। हालांकि, इस क्लिप में नेहा या उनकी टीम नहीं बल्कि छोटे बच्चे बेहतरीन परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं।
नेहा कक्कड़ ने पोस्ट किया वीडियो
नेहा कक्कड़ ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट (Neha Kakkar Post) किया है। इस क्लिप में छोटे बच्चों का ग्रुप ‘काला चश्मा’ के वायरल हो रहे स्टेप्स को फॉलो करता नजर आ रहा है। साथ ही उनकी एनर्जी, एक्सप्रेशन्स और मूव्स देखते ही बन रहे हैं। नेहा के जरिए शेयर किए गए इस वीडियो से साफ हो रहा है कि वो भी इन बच्चों के डांस की मुरीद हो गई हैं, इसी वजह से वो इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाईं।
सोशल मीडिया पर छाई क्लिप
वीडियो को पोस्ट करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा है,’हमारे #KalaChashma को फिर से प्यार मिल रहा है! और ये प्यारे लड़के धमाल मचा रहे हैं।’ नेहा कक्कड़ के जरिए पोस्ट किए गए इस वीडियो को चंद मिनटों में 2 लाख 83 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, फैंस बेहतरीन रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं।