Raksha Bandhan Trailer : रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर

0
248
Raksha Bandhan Traile

Raksha Bandhan Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का इन दिनों सारा ध्यान अपनी आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) पर टीका हुआ है। जिससे जुड़ी हर जानकारी एक्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों ही अक्षय कुमार ने ये बताया था कि उनकी फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। ऐसे में खिलाड़ी कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) का आज ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए हैं।

‘रक्षा बंधन’ का ट्रेलर अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है, जिसमें प्यार के साथ-साथ खूब सारी मस्ती भी होगी और इसकी झलक भी ट्रेलर में देखने को मिली है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाने वाले हैं। आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए ये बताया था कि मंगलवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। तबसे ही हर एक फैन को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था।

Raksha Bandhan Trailer

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर भी लीड रोल निभाती नजर आएंगी। अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है, जिसे आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक अलग सा बज बना हुआ है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के जरिए आनंद एल राय दूसरी बार अक्षय के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ‘अतरंगी रे’ में साथ काम किया था, जिसमें सारा अली खान और धनुष थे। इसके अलावा अगर बात की जाए भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार की तो ये दोनों ही कलाकार दूसरी बार साथ में नजर आने वाले हैं। इससे पहले इन दोनों को ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में साथ देखा गया था।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here