Homeमनोरंजनसोशल मीडिया पर अब 'Boycott Pathaan' 'Boycott Tiger’ शुरू

सोशल मीडिया पर अब ‘Boycott Pathaan’ ‘Boycott Tiger’ शुरू

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की ओर से चलाए जा रहे ट्रेंड्स देखकर यह लगा रहा है कि ये लोग बॉलीवुड को बरबाद करके ही दम लेंगे। आमिर खान, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट की  फिल्मों को बायकॉट करने की मुहीम चलाने के बाद अब ट्रोलर्स के निशाने पर सलमान और शाहरुख खान है।

Shah Rukh Khan & Salman Khan's 'Pathaan' & 'Tiger 3' become new targets of  the '#Boycott' brigade | Hindi Movie News - Bollywood - Times of India

 फिल्मों को फ्लॉप करवाने का दावा कर, मना रहे हैं जीत का जश्न 

यह जानकार बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को दुख हो सकता है कि ट्रोलर्स बायकॉट ट्रेंड के कारण फिल्म बिजनेस हो रहे नुकसान का जश्न भी मना रहे हैं। आपको बता दें बॉक्स ऑफिस पर केवल आमिर की लाल सिंह चड्ढा ही नहीं बल्कि बाकी रिलीज फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी खराब रही है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे #BoycottPathaanMovie के तहत बहुत से यूजर्स शाहरुख की अपकमिंग फिल्म को पूरी तरह से बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने तो ये तक लिखा है कि अगर शाहरुख की पठान हिट हो गई तो कल को ये तैमूर, औंरगजेब और बिन लादेन जैसों की भी हीरो बनाकर पेश कर देगें।

बायकॉट के अगले मिशन के लिए तैयार ट्रोलर्स 

खान एक्टर्स को लेकर ट्रोलर्स के हेटर्स कमेंट तो वाकई मेकर्स के लिए परेशानी बन सकते हैं। एक अन्य यूजर ने बॉलीवुड के तीनों khans की तस्वीर को पोस्ट की है। इस तस्वीर में आमिर की तस्वीर के नीचे गेम ओवर लिखा गया है और शाहरुख, आमिर की तस्वीर के नीचे लोडिंग… लिखा गया है। और इस तस्वीर को पोस्ट कर कैपशन में कहा है कि सुशांत के साथ हुए बर्ताव की सजा इन लोगों को आर्थिक हानी के जरिए ही सही। इसके बाद लिखा, आप अगले मिशन के लिए तैयार हैं? -Are You Ready for this?? #BoycottPathaan #BoycottVikramVedha# BoycottLalSinghChaddha #BoycottTiger3

पुराने वीडियोज की ली जा रही है मदद 

इससे पहले बॉलीवुड के विरोध में ऐसा ट्रेंड कभी देखने को नहीं मिला जो पुराने मुद्दों को लेकर नई फिल्मों को ट्रोल किया गया हो। इस ट्रोलिंग की वजह केवल खान नाम नहीं बल्कि ट्रोलर्स पूरी तरह से बॉलीवुड इंडस्ट्री जड़ से उखाड़ना चाहते हैं। क्योंकि फिल्मों के अलावा ट्रोलर्स ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का बदला भी बॉलीवुड को बायकॉट करके लेने का फैसला किया है। इसलिए एक्टर्स के देश के मुद्दों पर पुराने बयान वाले वीडियोज भी प्रमोट किए जा रहे हैं।

लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन की खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के बाद अब एक्टर्स भी इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं। बहुत एक्टर्स के इस मुहीम पर रिएक्शन भी आ रहे हैं और बहुत एक्टर्स इस तरह के ट्रेंड से दुखी भी हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News