Brahmastra: सिर्फ 75 रुपये में मिलेगी ‘ब्रह्मास्त्र’ की टिकट:- रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ गई है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ट्विटर पर बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड होने लगा है। लोग इस फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए अलग-अलग कारण बता रहे है। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा, नागार्जुन, मोनी रॉय, अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
दरअसल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और देशभर के सिनेमाघर 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मना रहे हैं। ऐसे में इस दिन को और भी खास बनाने के लिए और लोगों को थिएटर्स तक खींचने के लिए 75 रुपये में फिल्म के टिकट खरीदे जा सकते हैं। माना जा रहा है कि ये घोषणा तब हुई जब अमेरिका में सिनेमाघरों ने कहा कि वो 3 सितंबर को अपना राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाएंगे और उस दिन लोग केवल 3 डॉलर में फिल्म का टिकट खरीद सकेंगे।
National Cinema Day will be held at more than 4000 participating screens and will include cinema screens of PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITYPRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE and many others. pic.twitter.com/nVpM5neXd1
— Multiplex Association Of India (@MAofIndia) September 2, 2022
[the_ad id=”3113″]
एक दिन के लिए मिलेगा ऑफर
हालांकि, आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए ही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) और देशभर के सिनेमा मालिकों ने 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर फिल्मों के टिकट की कीमत 75 रुपये कर दी है। उस दिन हर फिल्म को 75 रुपये में देखा जा सकता है और 9 सितंबर को ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हो रही है, तो इसे भी 16 सितंबर को 75 रुपये में देखा जा सकता है।
[the_ad id=”2734″]