Homeन्यूज़Share Market: सेंसेक्स 333 और निफ्टी 99 अंक गिरे Share Market: सेंसेक्स 333 और निफ्टी 99 अंक गिरे
Share Market: कारोबार में लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस संकेत के बाद कि वे मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए इस साल एक बार फिर दरें बढ़ाने की उम्मीद करते हैं, वैश्विक इक्विटी में गिरावट आई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 333.64 अंक गिरकर 66,467.20 पर आ गया। निफ्टी 99.8 अंक गिरकर 19,801.60 पर आ गया।
आज डॉलर के मुकाबलेरुपया सपाट खुला है। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा पर डॉलर के मुकाबले रुपया 83.16 पर खुला जो पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है। वहीं, शुरुआती कारोबार में घरेलू इकाई अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.08 तक पहुंच गई। बुधवार को रुपये अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे बढ़कर 83.11 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें…
0