650KM की रेंज में BYD Electric Sedan Car मचा रही तहलका, कम कीमत में हुई लॉन्च

BYD Electric Sedan Car: चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD ने भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक सिडान की एंट्री हो सकती है जहां पर कंपनी की ओर से आने वाली है लग्जरी गाड़ी की डिलीवरी 26 मई 2024 से शुरू कर दी गई है। भारत में दिल्‍ली, एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्‍नई, हैदराबाद और कोच्चि सहित कई शहरों में इस कार के ग्राहकों को डिलीवरी दी गई है।

BYD Electric Sedan Car के फीचर्स

बीवाईडी की ओर से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली Seal लग्‍जरी परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान कार में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है। इसमें Level-2 ADAS, NFC कार्ड इंटीग्रेशन, नौ एयरबैग, 10.25 इंच का इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, हीटेड और वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, 15.6 इंच टचस्‍क्रीन, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्‍शन जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

BYD Electric Sedan Car बैटरी

बीवाईडी सील में सेल टू बॉडी तकनीक का उपयोग करती है। इसमें सिंगल और ड्यूल मोटर का विकल्‍प दिया जाता है। इसके डायनैमिक वेरिएंट को 201 बीएचपी और 310 न्‍यूटन मीटर टॉर्क के साथ लाया जाता है। वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट में लगी मोटर से इसे 308 बीएचपी और 360 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें लगी मोटर से कार को सिर्फ 3.8 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने के बाद 650 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

BYD Electric Sedan Car की कीमत

कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक सेडान कार की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 41 लाख रुपये से होती है। इस कीमत पर इसके डायनैमिक वेरिएंट को ऑफर किया जाता है। इसके अलावा इसके प्रीमियम वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 45.55 लाख रुपये और परफॉर्मेंस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 53 लाख रुपये तय की गई है।

यह भी पढ़ें…

भीषण गर्मी से राहत दिलायेंगे ये शानदार Air Cooler, AC को फेल कर रहा ये कूलर

Hyundai Creta की नई इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स और बैटरी के मामले में नंबर एक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment