Homeन्यूज़बिग ब्रेकिंग : महात्मा गांधी को गाली देने वाला कालीचरण गिरफ्तार

बिग ब्रेकिंग : महात्मा गांधी को गाली देने वाला कालीचरण गिरफ्तार

रायपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महाराज को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर पुलिस ने गुरुवार को कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ रायपुर, पुणे और अकोला में केस दर्ज किए गए थे। महात्मा गांधी के खिलाफ बयानबाजी के बाद से ही वह फरार था। रायपुर पुलिस पिछले चार दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।

गिरफ्तारी के बाद रायपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के एक घर में ठहरा हुआ था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कालीचरण महाराज को गुरुवार सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार शाम तक पुलिस कालीचरण महाराज को रायपुर लेकर पहुंचेगी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीएम बघेल ने दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश

गौरतलब है कि बीते हाल ही में रायपुर के रावण भाटा मैदान में यह धर्म संसद आयोजित की गई थी, जिसमें कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के ऊपर बेहद अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि इस्लाम का मकसद राजनीति के माध्यम से देश पर कब्जा जमाना है। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कालीचरण महाराज के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here