Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर इलाके में नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने शनिवार को अबूझमाड़ के मोहंदी इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया। जिस ब्लास्ट में ITBP के 2 जवान शहीद हो गए। दोनों जवानों के जख्मी होने के बाद शहीद होने की पुष्टि नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने की है।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हमले में महाराष्ट्र के सतारा निवासी अमर पवार (36 वर्ष) और आंध्र प्रदेश के कडप्पा निवासी के. राजेश शहीद हो गए हैं। दोनों जवान ITBP की 53वीं बटालियन से थे।
उन्होंने बताया कि धुरबेडा में एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन में ITBP, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और ओरछा, मोहंडी व इरकभट्टी की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों की संयुक्त टीम भेजी गई थी। शनिवार को सुबह करीब 12 बजे यह संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन से वापस लौट रही थी। इसी दौरान कोडलियर गांव के करीब जंगल में नक्सलियों की लगाई आईईडी में विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में सुरक्षा बलों का वाहन आ गया। इस हमले में नारायणपुर पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं, लेकिन दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें…