Homeन्यूज़मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को ललकारा, जानिए क्या कहा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को ललकारा, जानिए क्या कहा

दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में आज 24 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal ) ने बीजेपी से कहा कि हिम्मत है तो चुनाव लड़ के दिखाओ। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी पार्टी से डर के भाग गई क्या कायर लोग हैं।

दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि हिम्मत है तो दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ के दिखाओ। कहते हैं कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं, हम तो दुनिया की सबसे छोटी पार्टी हैं फिर भी डर गए तुम लोग। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी पार्टी से डर के भाग गई क्या कायर लोग हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि सावरकर और हेडगेवार की तस्वीर क्यों नहीं लगाई। कांग्रेस वाले चिल्ला रहें इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर क्यों नहीं लगाई? मैं कहता हूँ कि इन सबकी तस्वीर आप लगा लो, हम बाबा साहेब आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाएंगे।

इसके साथ ही सीएम ने फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर भी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि आज 8 साल में अगर किसी प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब है कि 8 साल में PM ने कोई काम नहीं किया है। आँखें खोलो बीजेपी वालों विवेक अग्निहोत्री कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा गया और बीजेपी को पोस्टर लगाने का काम दे दिया।

वहीं सीएम केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा एलजी अनिल बैजल ने भी दिल्ली सरकार और उसके काम की तारीफ की है। दिल्ली की जीडीपी में 5 साल के अंदर 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नए-नए प्रयोग हो रहे हैं, दिल्ली के अस्पताल भी अच्छे हो रहे हैं आने वाले समय में और भी काम करने हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News